13 March 2025

अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी ममता जोशी वह हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की प्रवाह कर सभी धर्मों के साथ मुसीबत में खड़ी रही थी,ममता जोशी के समर्थकों ने घर-घर जाकर मांगे वोट

0

नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी ममता जोशी “बन्टू” ने अपने समर्थकों के साथ नारायण नगर, पिटरिया, मल्लीताल क्षेत्र में जबरदस्त प्रचार किया। इस दौरान ममता जोशी ने अपना चुनाव चिन्ह अलमारी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

मालूम हो कि ममता जोशी एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापार मंडल तल्लीताल की महिला उपाध्यक्ष के साथ-साथ डॉग प्रेमी है । ममता जोशी दर्जनो आवारा डॉगों का पालन पोषण कर रही हैंl इसके अलावा सभी धर्मों के सुख-दुख में वह सबसे आगे खड़ी रहती हैं। ममता जोशी ने वह सामाजिक महिला है उसने अपनी जान की परवाह कर कोरोना काल में बेहद काम किया है और उन्होंने कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया साथ ही कईयों की बॉडी को लेकर उनके परिजनों को सौंप कर अंतिम संस्कार करवाना मैं मदद की थी। ममता जोशी निडर सामाजिक कार्यकर्ता है।
ममता और उसके कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!