सैनिक स्कूल वार्ड 12 से सभासद पद की उम्मीदवार मीरा बिष्ट ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, बोली जीत मिलने पर क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं का होगा समाधान,

नैनीताल। मतदान की तिथि नजदीकआते ही प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
नगर पालिका चुनाव में सैनिक स्कूल वार्ड 12 से सभासद उम्मीदवार मीरा बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सभासद पद की प्रत्याशी मीरा बिष्ट ने समर्थकों के साथ

न्यू पवेलियन, आउट हाउस ऋतु राज,दीनालौज, नैनीताल क्लब आउट हाउस, सैनिक स्कूल क्षेत्र में जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह बंगला पर मोहर लगाने की की अपील। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी मीरा बिष्ट को क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्या के बारे में बताया। मीरा बिष्ट ने वार्ड की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि तमाम जन समस्याओं के समाधान अवश्य पूरा कराऊंगी। मीरा
बिष्ट को वार्ड की जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से जीत होगी लेकिन यह जीत मेरी नहीं बल्कि आप सभी वार्ड की जनता की जीत होगी।