सूखाताल वार्ड से सभासद पद की प्रत्याशी महक बक्श ने प्रचार के आखिरी दिन रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, जनता से मांगे वोट
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सुखताल वार्ड नंबर 7 से सभासद पद की प्रत्याशी महक बक्स ने प्रचार के आखिरी दिन निकाली रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। महक बक्स ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को रॉयल कंपाउंड से लेकर सूखताल क्षेत्र में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ड की जनता से चुनाव चिन्ह वायुयान (जहाज) पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।