सात समुंदर पार कर अनीता राणा पहुंची नैनीताल, मां के चुनाव में करेंगी मतदान

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में स्नोव्यू वार्ड 5 से सभासद पद की प्रत्याशी तारा राणा चुनाव लड़ रही हैं। तारा राणा की बेटी यूरोप में रिसर्च कर रही है। मां तारा राणा ने बताया कि उनकी बेटी अनीता राणा ‘अन्नु राणा’यूरोप में रिसर्च कर रही है। अनीता राणा ने बताया कि मम्मी के चुनाव की सूचना मिलने के बाद वह मंगलवार को नैनीताल पहुंच गई और 23 तारीख कल को वह मां के लिए मतदान करेंगी। मां की चुनाव में जीत देखने के बाद वह यूरोप को वापस चली जाएंगी।
