तल्लीताल स्थित टोल में खिचड़ी का बांटा प्रसाद, भक्त जनों ने प्रेम से किया ग्रहण
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-05-22-10-17-408_com.gallery.player-edit-1024x559.jpg)
नैनीताल। माघ माह में खिचड़ी का प्रसाद बांटने का सिलसिला जारी है। इसी के तहत आज बुधवार को तल्लीताल स्थित लेक ब्रिज टोल टैक्स (चुंगी) के संचालक राजेश वर्मा व उमेश मिश्रा समेत टोल कर्मी के सहयोग से खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विजय कुमार, तारा समेत टोल कर्मी मौजूद रहे।