नैनीताल में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल समेत 15 सभासद लेंगे 7 फरवरी को शपथ
नैनीताल। उत्तराखंड के नगर निकायों व नगर निगमों के नव निर्वाचित अध्यक्षों/मेयरों की शपथ ग्रहण करने की तिथि 7 फरवरी निश्चित की गई है।
नगर पालिका नैनीताल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल समेत नवनिर्वाचित सभासद भगवत रावत, सपना बिष्ट , मनोज साह जगाती, गजाला कमाल, मुकेश जोशी मंटू, जितेंद्र पांडे जीनू , गीता उप्रेती, लता दफौटी, सुरेंद्र कुमार, काजल आर्या, शीतल कटियार, रमेश प्रसाद, पूरन सिंह बिष्ट, अंकित चंद्रा, राकेश पवार 7 फरवरी को डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 7 फरवरी को सुबह 11:00 बजे होगा।