नैनीताल में महिलाओं ने चलाया सफाई अभियान, सफाई के दौरान निकली काफी मात्रा में शराब की खाली बोतलें“गर्जना” स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने चलाया सफाई अभियान

नैनीताल। “गर्जना” स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने मल्लीताल में नगर पालिका क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के दौरान महिलाओं को काफी मात्रा में शराब की खाली बोतले मिली जिनको उन्होंने एकत्र कर कट्टे में भर दिया।



“गर्जना” स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का नेतृत्व कर रही
रमा भट्ट ने सत्यनारायण मंदिर को जाने वाले मार्ग और पानी की टंकी ( स्रोत) के आसपास समूह की महिलाओं द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान रमा भट्ट ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जो लोग वहाँ पर गंदगी व कूड़ा कचरा फैला रहे हैं जो अब ना करें वहाँ काफ़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें भी फेंकी गई थी।



रमा भट्ट का कहना है कि वहाँ पर स्रोत का पानी लेने आम जनता आती जाती रहती है वहाँ पर बैठकर शराब पीना अमानवीय है ।
रमा भट्ट के नेतृत्व में आने वाले समय में भी यह सफाई अभियान समय समय पर चलता रहेगा ।
सफ़ाई अभियान में रचना शर्मा, कुसुम चंदेल, शोभा विष्ट, काजल विष्ट,मोहनी देवी, भारती देवी, नेहा आर्य , दीपा विष्ट, पूनम आर्य, पूनम गंधर्व , सायना आदि मौजूद रहे।