पहले दिन स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने खूब की मौज मस्तीआज से नन्हे मुन्ने बच्चों ने सेंट जोंस स्कूल में कीनई शुरुआत, नया सफ़र के साथ स्कूल में नए विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत


नैनीताल। आज सेंट जॉन्स स्कूल में नए विद्यार्थियों के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरों में खुशियां झलक रही थी।



आज सोमवार को ये नए विद्यार्थी विद्यालय में एक नया अध्याय शुरू करने पहुंचे हैं। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक्टिविटी कक्ष के हर कोने में, खेल के मैदान में , और झूलों में अपने साथियों के साथ खूब मौज मस्ती की । स्कूल में आज पहले दिन प्रधानाचार्या विनीता रावत ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के खिलौनों से खूब मौज मस्ती कराई। नन्हे मुन्ने बच्चे खिलौने पाकर उत्साह और उमंग से भर उठे । प्रधानाचार्या विनीता रावत ने कहा कि ये सभी नन्हे मुन्ने बच्चे नए मित्र बनाने, ज्ञान अर्जित करने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए आज से एक नया सफ़र शुरू कर रहे हैं। इस नई शुरुआत में, हम इन बच्चों को अपने स्कूल की संस्कृति, अपने शिक्षकों की दक्षता और अपने साथियों की दोस्ती का अनुभव कराने के लिए तत्पर हैं।