हरिनगर वार्ड 4 की सभासद शीतल कटियार ने पालिका बोर्ड बैठक में रखें विभिन्न प्रस्ताव

नैनीताल। नगर पालिका की हुई बोर्ड बैठक में हरी नगर वार्ड 04 की सभासद शीतल कटियार ने दमखम के साथ अपने प्रस्ताव रखे जिसमें पालिका कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्यूटी, स्वास्थ्य जांच संबंधित परेशानियों का निराकरण अति शीघ्रता से कराने पर जोर दिया। उसके अलावा
प्रस्ताव संख्या -01- यह कि नगरपालिका परिषद्, नैनीताल के समस्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी समय पर अति शीघ्र भुगतान कराने की कृपा करें।
प्रस्ताव संख्या 02 यह कि नगरपालिका परिषद्, नैनीताल के समस्त कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान समय पर अति शीघ्र किया जाये।
प्रस्ताव संख्या 03- यह कि नगरपालिका परिषद्, नैनीताल के समस्त कर्मचारियो का स्वास्थ्य परीक्षण हर 6 माह पर आवश्यक रूप से किया जाये।
प्रस्ताव संख्या 04- यह कि नगरपालिका परिषद, नैनीताल के समस्त कर्मचारियों को समय पर शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन वर्दी उपलब्ध कराई जाये। दूसरे पत्र में शीतल कटियार ने
पस्ताव संख्या 01- नगर पालिका परिषद, नैनीताल अन्तर्गत वार्ड नं0 04 में सड़कों का पुननिर्माण तथा रैलिग लगाने का कार्य।
प्रस्ताव संख्या 02 हरिनगर वार्ड मलिन बस्ती होने के कारण वार्ड क्षेत्र में विशेष सफाई व्यवस्था।
प्रस्ताव संख्या 03-हरिगनर वार्ड में विभिन्न स्थानों में पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु 05 पोलों की व्यवस्था।
प्रस्ताव संख्या 04- हरिनगर वार्ड में सफाई व्यवस्था हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था कराए जाने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें।