लेक सिटी वेलफेयर क्लब के वार्षिक चुनाव 16 मार्च को,रेखा त्रिवेदी होंगी चुनाव अधिकारी,

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में तय किया गया कि क्लब के वार्षिक चुनाव 16 मार्च को 2:00 बजे से राज्य अतिथि गृह में संपन्न कराए जाएंगे। बैठक में वार्षिक चुनाव कराने के लिए सर्वसम्मति से रेखा त्रिवेदी को चुनाव अधिकारी एवं डॉ प्रगति जैन को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। सचिव दीपा पांडे ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव, संस्थापक अध्यक्ष, कोऑर्डिनेटर एवं कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से चुनाव में भाग लेने की अपील की है ।लेक सिटी वेलफेयर क्लब के चुनाव का कार्यकाल 1 वर्ष का होता है। बैठक के अंत में क्लब की पूर्व अध्यक्ष रानी शाह की माता रीवा शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में विनीता पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, प्रेमा अधिकारी, हेमा भट्ट, सरिता त्रिपाठी, दीपिका बिनवाल, तनु सिंह, जीवंती भट्ट, आभा शाह, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधलाकोटी, अमिता साह, कंचन जोशी, नीरू साह, ज्योति वर्मा,रमा भट्ट , डॉक्टर पल्लवी आदि उपस्थित थे।