16 September 2025

सभासद मुकेश जोशी मंटू ने वार्ड केराजकीय प्राथमिक विद्यालय गौशाला के पीछे वर्षों से जमा बदबूदार गन्दगी को कराया साफ,

0

नैनीताल । मल्लीताल बाजार वार्ड के सभासद व पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी ने चुनाव जीतने के बाद और
शपथ ग्रहण करने के एक माह के भीतर ही प्राथमिक विद्यालय गौशाला मल्लीताल के पीछे वर्षों से बदबूदार जमी गन्दगी की सफाई करा दी है।
इस विद्यालय के पीछे गौशाला है और गौशाला की नाली विद्यालय के समीप से होते हुए बाहर निकलती है। लेकिन विद्यालय के पीछे की नाली की सफाई न होने से वर्षों से बंद थी और विद्यालय सहित आसपास के घरों में तीव्र दुर्गंध आ रही थी। यहां बिच्छू की बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगने से विद्यालय परिसर व गौशाला काफी खराब लग रहा था ।
विद्यालय के शिक्षकों व आसपास के घरों में रह रहे लोगों को मुकेश जोशी मंटू ने वायदा किया था कि सभासद बनते ही सबसे पहले विद्यालय की नाली साफ करेंगे। उन्होंने इस काम के लिये पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल व नगर पालिका के एम ई अनुभाग की मदद ली और एम ई, की गैंग लगाकर नाले में जमा गन्दगी को हटा दिया है। यह गन्दगी कट्टों में भरी गई है। जिसे गोबर की खाद के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा ।
विद्यालय के नाले की सफाई के बाद स्कूल स्टाफ व आसपास रहने वाले लोगों ने सभासद मुकेश जोशी का आभार जताया है और अपेक्षा की है कि अब समय समय पर नाले की सफाई की जाती रहेगी ।
बता दें कि मल्लीताल का प्राथमिक विद्यालय गौशाला हैरीटेज विद्यालय है। इस विद्यालय से पढ़े लोग देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं । स्वयं मुकेश जोशी भी इसी विद्यालय से पढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!