भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को मिली कॉर्बेट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर की फ्रेंचाइजी

नैनीताल। देशभर के फुटबॉल क्लबों में नवीं रैंक प्राप्त कॉर्बेट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर ने आज नैनीताल में सैकड़ो फुटबॉल खिलाड़ियों के समक्ष
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को अपनी फ्रेंचाइजी प्रदान की है।






कॉर्बेट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर के डायरेक्टर व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रहे सुभाष अरोड़ा ने आज नैनीताल के डी एस ए मैदान में सैकड़ो खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नैनीताल से बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं ।
नैनीताल एवं उत्तराखंड में खेलों की प्रतिभाएं छुपी हुई हैं ।
नैनीताल में विभिन्न विद्यालयों भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल
सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल
लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल
सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल सहित कई अन्य स्कूलों के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुभाष अरोड़ा का स्वागत और अभिनंदन किया ।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की एनसीसी इकाई ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।
सुभाष अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा की नैनीताल का मौसम फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए बेहद उत्तम है ।
कॉर्बेट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर द्वारा नैनीताल के सभी खिलाड़ियों को निशुल्क फुटबॉल उनकी कोचिंग और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए ट्रायल भी लगाया जाएगा ।
नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को रुद्रपुर कॉर्बेट फुटबॉल क्लब में बुलाकर राष्ट्रीय स्तरीय कैंप में प्रतिभाग करने का अवसर देगा ।
सुभाष अरोड़ा ने उपस्थित गणमान्य लोगों को फुटबॉल क्लब का प्रतीक चिन्ह खिलाड़ियों को फुटबॉल एवं शर्ट प्रदान की । भारतीय सहित सैनिक विद्यालय नैनीताल की ओर से सुभाष अरोड़ा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रबंधक एडवोकेट ज्योति प्रकाश ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को कार्बट फुटबॉल क्लब रुद्रपुर की फ्रेंचाइजी मिलने पर हर्ष व्यक्ति किया
इस कार्यक्रम में
डी एस ए के महासचिव अनिल गड़िया, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता,
नगर पालिका वरिष्ठ सभासद भगवत सिंह रावत,
इस फ्रेंचाइजी कैंप का आयोजन कर रहे फुटबॉल कोच एवं व्यायाम शिक्षक गोविंद सिंह बोरा,
व्यापारी व्यवसाय अर्जुन देव अर्जुन सिंह वॉलीबॉल सचिव पंकज सिंह बर्गली,
शिक्षा विभाग के उद्घोषक नवीन चंद्र पांडे स्थानीय व्यापारी एवं खिलाड़ी अर्जुन सिंह देव
लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के कोच विक्रम सिंह रावत राजेश वर्मा
तुषार शेखर शाह सुमित शाह , राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे ।