होलियन में पड़त गुलाल, होली खेल रहे नंद लाल…नैनीताल में फागोत्सव के तहत श्री राम सेवक सभा में हुई एकल होली गायन की प्रस्तुतियां, दीपा चौधरी ने होली गायन की प्रस्तुति देकर लोगों में बांधा समां

नैनीताल। धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा में फागोत्सव के तहत सोमवार को एकल होली गायन स्वर्गीय चंद्रशेखर साह (कुमाऊं मंडल में वित्तीय अधिकारी के पद में रहे, निवासी सेंट्रल होटल)की स्मृति में किया गया जिसमें 25 से ज्यादा होलियारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी अमिता साह रही। होली गायन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को समाजसेवी अमिता साह ने पुरस्कार दिए।
*अवर्णिका जोशी श्री रामसेवक सभा में सुंदर प्रस्तुति देती हुई*




इस दौरान मल्लिका कला केंद्र के 17 विद्यार्थियों ने होली का रंग जमाया तो शर्मिष्ठा बिष्ट एवं आनंद बिष्ट ने होली गाकर कार्यक्रम की शान बढाई तथा मुक्त कंठ से होली गायन कर होली का रंग बिखेरा। नरेश चम्याल तथा दीपा चौधरी तथा रक्षित साह, संगीता बिष्ट तथा रुद्राक्ष वर्मा, जतिन कुमार व सरिता त्रिपाठी, वंदना पांडे, सुशील पांडे, संजय कुमार, आदित्य कुमार व वीरेंद्र व भूमि बुधलाकोटी तथा परी साह, ऋसभ रैकवाल तथा रिया व
अनुष्का, त्रवा सनवाल, पूजा, मोनिका तथा अवर्णिका जोशी, निर्मल जोशी, भूमिका गोस्वामी व कैलाश जोशी ने होली गाकर आनंदित किया। इसी क्रम में राहुल जोशी, नीरज सती, गिरीश भट्ट, नरेश चम्याल तथा कैलाश जोशी ने तबला तथा हारमोनियम व लोटे पर संगीत दिया।
होलियारों ने मिथिला में खेले होली मत मारो मत मारो पिचकारी, धावा बोले हैं गिरधारी चंद्र वेदनी खोलो द्वार, सखी मेरे दोनों हाथ रंग से भरे हैं, भीगे मोरी चुनरिया, मोरी आंखों में दारी गुलाल – तथा बिरज में आज
होली खेले कान्हा, होलियन में पड़त गुलाल होली खेल रहे नंदलाल, मारो नंदलाल मारो पिचकारी मृगनयनी के पार
तथा नैनो में डाले गुलाल तथा मोपे डालो न रंग गिरधारी प्रस्तुत कर होली के रंगों की बौछार की, सभी होलियारों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा आभार व्यक्त किया गया। संचालन मुकेश जोशी तथा प्रो. ललित तिवारी ने किया। मंगलवार (आज) अपराह्न 2 बजे स्कूली बच्चों की होली प्रस्तुति होगी।