श्री राम सेवक सभा में नव संवत्सर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम,होली फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार, बाल कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही


नैनीताल। श्री राम सेवक सभा में नव संवत्सर 2082 के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सभा मनोज साह, आशीष बजाज और डॉ. किरण लाल साह ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस दौरान पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोच्चार के साथ राशि फल और वर्ष फल सुनाए। इस मौके पर श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने देवी भगवती मैया, महिषासुर मर्दनी और कुमाऊनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान होली फोटो प्रतियोगिता के विजेता रहे मनोज कुमार मनु प्रथम जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 7500 रुपये और ट्रॉफी, विमल जोशी द्वितीय को पुरस्कार स्वरूप 5000 रुपये और समय राज साह
तृतीय को पुरस्कार स्वरूप 3500 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा चार सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपये के तहत में डॉ. मोहित सनवाल, प्रखर साह, प्रमोद प्रसाद, और संभू को दिए गए।
सभी विजेताओं को नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, पूर्व सभासद ईशा साह, आशीष बजाज, और डॉ. किरण लाल साह ने पुरस्कार प्रदान किया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी और राजीव दुबे ने फागोत्सव की फोटो प्रदर्शनी लगाई, जिसे सभी ने सराहा।
इस दौरान गिरीश जोशी, अशोक साह, जगदीश बावड़ी, विमल चौधरी, बिमल साह, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, मुकेश जोशी, दिनेश भट्ट, हरीश राणा, घनश्याम साह, हीरा रावत, कमलेश ढौंडियाल, रेखा त्रिवेदी, अतुल साह, देवेंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, गोविंद, डॉ. मनोज बिष्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।