4 April 2025

नैनीताल का पर्यटक सूचना केंद्र में 6 माह के अंतराल में 200 से कम पहुंचे पर्यटक,लाखों रुपए खर्च कर मालरोड में बनाया गया है पारंपरिक शैली बूथ , पर्यटन सीजन है चरम पर यातायात व्यवस्था भी हो रही है अभी से फेल

0

नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में गर्मी का सीजन धीरे-धीरे चरम पर है। यातायात व्यवस्था अभी से ही फेल होती नजर आ रही है। जब अभी से ही यातायात व्यवस्था फेल हो रही है तो ऐसी स्थिति में मई -जून की भीषण गर्मी में पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में नैनीताल पहुंचगे तो यातायात व्यवस्था डगमगाएगी। रूसी बाईपास में पार्किंग की जगह पर पाइपलाइन डालने के लिए गडडे खोदकर मिट्टी के ढेर लगाए हुए हैं ऐसे में पार्किंग होना भी संभव नहीं है। इधर मालरोड के तल्लीताल क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा लोअर व अपरमाल रोड में सुंदर से


पारंपरिक शैली में बूथ बनाए गए हैं। इन दोनों बूथों में लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी बूथ किसी काम में उपयोगी नहीं हो रहे। इन्हीं बूथों से पूर्व में जिला प्रशासन व नगर पालिका ने ट्रायल के लिए लेक ब्रिज चुंगी को स्थानांतरित करने के लिए ट्रायल किया गया लेकिन ट्रायल फेल होने पर उसे यथावत स्थान पर ही संचालित कराना पड़ा। अब उन अपर माल रोड की ओर से बने पारंपरिक शैली बूथ में अक्टूबर माह से पर्यटन विभाग ने अपना एक काउंटर खोल दिया है जिसमें पर्यटक सूचना केंद्र का साइन बोर्ड लगा रखा है।


मजे की बात यह है कि अक्टूबर माह से खुले यह पर्यटक सूचना केंद्र में 6 माह के अंतराल में अभी तक लगभग 200 से कम लोगों ने पर्यटक सूचना केंद्र में उनके रजिस्टर में अपना पता और नाम दर्ज किया है और पर्यटन संबंधित जानकारी हासिल की है। इस सूचना केंद्र में पीआरडी कर्मी को बैठाया गया है। यह सूचना केंद्र सिर्फ सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ही खुला रहता है शायद उसके बाद पर्यटक नहीं पहुंचते होंगे। ऐसी स्थिति के चलते लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी इन पारंपरिक शैली के बूथों में पर्यटक सूचना केंद्र से पर्यटकों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इसमें 6 माह में अभी तक लगभग 200 से कम लोगों ने पर्यटक सूचना केंद्र में पहुंचकर अपने नाम दर्ज किए और पर्यटन विभाग में इस आधार पर पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड हो रही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!