लेक ब्रिज चुंगी और पार्किंग शुल्क वृद्धि किए जाने पर पालिका में पहुंची पहली आपत्ति,ग्वल सेना पहाड़ बचाओ संगठन के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह बोरा ने अपनी दर्ज कराई आपत्ति

नैनीताल। लेक ब्रिज चुंगी एवं कार पार्किंग में अत्यधिक शुल्क वृद्धि किए जाने को लेकर नैनीताल के
ग्वल सेना पहाड़ बचाओ संगठन के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह बोरा ने शहर के प्रति जागरूकता दिखाते हुए शुल्क वृद्धि को लेकर नगर पालिका परिषद में पहली आपत्ति दर्ज होने पहुंची है।
शहर को बचाने के लिए जागरूक
प्रदीप बोरा ने नगर पालिका में लिखित आपत्ति दर्ज करते हुए पत्र में कहा कि


हमें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हो रहा है कि नगर पालिका नैनीताल लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग में अत्यधिक शुल्क बढ़ाए जाने के पक्ष में है। नैनीताल एक पर्यटन नगरी होने के साथ ही एक उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है जहां प्रतिदिन पहाड़ों से व मैदानी क्षेत्र से कई लोग स्कूल के कार्य से नैनीताल पहुंचते हैं। नैनीताल सभी विभागों का मुख्यालय भी है ऐसे में प्रतिदिन पहाड़ों से व मैदानी क्षेत्र से कई लोग उच्च अधिकारियों से मिलने के लिए अपने कार्य से नैनीताल आते जाते रहते हैं। उच्च न्यायालय होने से यहां वह लोग भी प्रवेश करते हैं जिनका पर्यटन से कोई लेना-देना नहीं रहता है ऐसे में अत्यधिक टोल वृद्धि या कर पार्किंग शुल्क में वृद्धि किया जाना उचित नहीं है। नैनीताल में ग्रीष्मकालीन सीजन के चलते 3 माह का कारोबार होता है वह उसके बाद यहां का कारोबार लगभग 20 से 25 प्रतिशत रह जाता है। ऐसे में कई कारोबारी ऐसे हैं जो यहां पर लीज में रेस्टोरेंट व होटल लेकर व कई साधारण तरीके से व्यापार कर रहे हैं वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। ऐसे में अत्यधिक शुल्क वृद्धि करना यहां के कारोबार व यहां बिना पर्यटन के आ रहे। रोज मर्रा के लोगों के साथ अन्याय होगा। प्रदीप बोरा ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से अत्यधिक शुल्क वृद्धि को ना बढ़ाये जाने पर पुनः विचार किये जाने का अनुरोध किया है।