ऑल इंडिया वूमेन्स कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने शांति मेहरा के दर्जा मंत्री बनने पर शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित


नैनीताल। ऑल इंडिया वूमेन्स कॉन्फ्रेंस की बैठक अध्यक्ष मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 26 अप्रैल को होने वाली जोनल मीटिंग की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई। बैठक में संस्था की पूर्व स्टेडिंग कमेटी मेम्बर शान्ति मेहरा को दर्जा मंत्री बनने पर संस्था के सदस्यों ने अभिनन्दन व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुन्नी तिवारी अध्यक्ष,मंजू कोटालिया स्टेन्डिंग कमेटी मेंम्बर, प्रीति शर्मा सचिव, नंदिनी पंत,शान्ति मेहरा
दया विष्ट, उपाध्यक्ष,
रेखा पंत,
अमिता साह कोषाध्यक्ष,
तारा राणा आदि शामिल रहे।