अंजलि पांडे की ऐपण यूपी से लेकर मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में मचा रही है धमाल,न्यूज़पेपर में आकर्षक स्क्रैच बनाती है अंजलिकुवाली गांव की अंजलि को मिल रही है काफी लोकप्रियता


नैनीताल। अल्मोड़ा जिले के कुवाली गांव की युवती की आर्ट ऐपण और पेंटिंग बनाने में महारथ हासिल है। इनकी बनाई गई पेंटिंग यूपी, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड के कई शहरों में धमाल मचा रही हैं । इस समय युवती सीडीएस (डिफेंस) की तैयारी को लेकर कोचिंग कर रही हैं।





अल्मोड़ा जिले के रानीखेत कुवाली गांव की अंजलि पांडे ने बताया कि आर्ट,ऐपण और पेंटिंग करने का शौक उनको बचपन से ही था। घर पर ही वह प्रैक्टिस करती रही। धीरे-धीरे वह आर्ट और ऐपण पेंटिंग के डिजाइनों को बनाने में महारथ हासिल कर ली। अंजलि को अल्मोड़ा जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों में आर्ट ऐपण की कार्यशाला में स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया जाता है । अंजलि बताती हैं कि उन्हें कोई महंगे कलर और पेंट की आवश्यकता नहीं होती है वह सिर्फ एक पेंसिल से ही










न्यूज़ पेपर में स्क्रैच के माध्यम से ही विभिन्न प्रकार की आकृति (चित्र) भगवानों की फोटो को बखूबी से उतार देती हैं। इसी प्रकार वह गणेश चौकी, माता की चौकी, नामकरण चौकी, ज्योति पटटा, दीवार घड़ी, नेम प्लेट, लौटे, कलश, थाली, दिए तथा करवा चौथ व्रत की विभिन्न सामग्रियां ऐपण से आकर्षण और खूबसूरत डिजाइनों से बनाकर लोगों को उपलब्ध भी करा रही हैं। वह बताती है कि इन्हीं से वह अपना स्वयं का खर्चा भी निकाल लेती हैं। अंजलि बीएससी करने के बाद इन दिनों लखनऊ में सीडीएस की कोचिंग कर रही हैं। अंजलि ने बताया कि कोचिंग के बाद वहां भी समय मिलने पर ऐपण बना रही हैं। अंजलि के मां ग्रहणी है और पिता व्यवसायी हैं। भाई नीट की तैयारी कर रहा है।