साईं हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम द्वारा नैनीताल में 27 अप्रैल को लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर,डॉक्टर पल्लवी को संयोजक एवं सीमा सेठ को बनाया सहसंयोजक


नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष आभा साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय किया गया कि 27 अप्रैल को क्लब द्वारा सांई हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से नैनीताल के डीएसए मैदान में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉक्टर पल्लवी राय को संयोजक एवं सीमा सेठ को सहसंयोजक बनाया गया है।

शिविर में फिजिशियन, नेत्र विशेषज्ञ, गायनो ऑर्थो एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम रोगियों की जांच करेगी। इसके अलावा शिविर में ब्लड प्रेशर शुगर आदि की जांच की जाएगी। क्लब की सचिव सरिता त्रिपाठी ने बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जो भी इस शिविर में जांच करवाना चाहता है वह इस नंबर 94107 49602 में संपर्क कर सकता है। शिविर की तैयारी में हेमा भट्ट, रानी शाह, रमा भट्ट, तनु सिंह, दीपा पांडे, ज्योति ढौंढियाल, विनीता पांडे, नीरू साह, कविता गंगोला, कविता त्रिपाठी, डॉ प्रगति जैन, मधुमिता, गीता साह, अमिता शाह ,तुसी शाह, अमीता शेरवानी, ज्योति वर्मा, जय वर्मा, कंचन जोशी, लीला राज, रमा तिवारी, आशा पांडे, तारा चौधरी, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, पुष्पा कांडपाल, रेखा पंत, रेखा जोशी, संगीता श्रीवास्तव, नीलम गुप्ता, सोनू साह, जीवंती भट्ट, दया कुंवर, तनप्रीत, सरस्वती सिराला, सविता कुलौरा आदि सदस्य जुटे हुए हैं।