नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में दो दिन से लगातार घरों व होटलों का सीवर सड़क में बह रहा है किसी विभागीय अधिकारी ने नहीं ली सुध, नन्हे मुन्ने बच्चे सीवर की बदबूदार गंदगी के ऊपर से गुजर कर जा रहे हैं स्कूल


नैनीताल। शहर में घरों व होटलों की सीवर बहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वहीं दूसरी ओर नैनी झील में बेकदर सीवर बहकर नैनी झील भी रिचार्ज हो रही है। पता नहीं सीवर लाइन में करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी सीवर की समस्या जस की तस बनी हुई है।

2 दिन से लगातार पायल होटल और बराबर में वृंदावन स्कूल को जाने वाले मार्ग में दिन रात सीवर बह रहा है। ऐसे में नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों को सीवर की बदबूदार गंदगी के ऊपर से गुजर कर जाना पड़ रहा है। साथ ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भी सीवर की बदबू से जूझना पड़ रहा है। यह सीवर लाइन अधिकांश चौक हो जाती है और इसमें शिकायत करने पर कर्मचारियों द्वारा कुछ समय के लिए खोल दिया जाता है उसके बाद फिर से लाइन चौक हो जाती है और सीवर बहने लगता है। नैनीताल वासियों को सीवर की समस्या से दिन प्रतिदिन जूझना पड़ रहा है और विभागीय अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है।