16 September 2025

मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी मीणा ने दिए सभी जिले के थानाध्यक्षों को निर्देश,युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने और नशे के सौदागरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने को कहा

0

नैनीताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मंगलवार को पुलिस लाईन में मासिक अपराध की समीक्षा की।

बैठक में एस एस पी ने नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी के मामलों को गम्भीरता से लेकर बरामदगी के प्रयास करने,
सभी अधिकारी/कर्मचारी पुलिसिंग दुरूस्त करें, तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/पतारसी को मजबूत करने, इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाना अपने क्षेत्र के वांछित अपराधियों की सूची तैयार कर कार्यवाही करने, साथ ही पुलिस को प्राप्त होने वाली गुप्त सूचनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने को कहा। एस एस पी ने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर ईनाम घोषित करने की प्रक्रिया अपनाते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किये जाने को कहा।
उन्होंने सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में बिना सत्यापन तथा अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों के विरूद्ध ऑपरेशन सेनेटाईज के अन्तर्गत चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी के दौरान एसएसपी नैनीताल द्वारा पर्यटन सीजन शुरू होने के दृष्टिगत वाहनों की आवजाही बढ़ने से यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इस हेतु उचित यातायात प्रबन्धन व प्रमुख मार्गों में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने, अवैध पार्किंग पर सख्त कार्यवाही करने व प्रवेश तथा निकास मार्गों की स्पष्ट व्यवस्था के साथ समय से यातायात प्लान जारी करने के निर्देश दिए गए।
ट्रैफिक ड्यूटी में लगे/अन्य कर्मचारियों को पर्यटकों के साथ शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे।
चेन स्नेचिंग तथा घरों में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में गश्त तथा चौकसी बरतने के साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।
एस एस पी ने युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने और नशे के सौदागरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री मीणा ने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान ऑनलाईन होटल बुकिंग के नाम पर भी धोखाधड़ी की सम्भावनाएं बढ़ सकती हैं, जिस
पर पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की
जरूरत है। इस सम्बन्ध में साईबर सेल से
समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। होटल मालिकों को भी सतर्क
करने के निर्देश दिए गए।
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी क्राईम /यातायात नैनीताल डॉ० जगदीश चंद्र, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पाण्डेय, निरीक्षक एलआईयू जितेन्द्र कुमार उप्रेती, आर0 आई० रेडियो राजकुमार बिष्ट सहित सभी थाना/चौकी/शाखा/ यातायात / सीपीयू प्रभारी एवम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!