नगर पालिका चली कूड़ा डंप करने नारायण नगर, पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल और क्षेत्र के सभासद भगवत रावत को भनक तक नहीं, सभासद को पता लगा फिर किया जमकर विरोध


नैनीताल। नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी मेट्रोपोल से गाड़ियों में कूड़ा लाद कर
नारायण नगर डंप करने पहुंच गए। जिसका क्षेत्र के सभासद भगवत रावत समेत क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध किया और कूड़ा डंप नहीं करने दिया।



सभासद भगवत रावत ने कहा कि क्षेत्र का सभासद होने के नाते मेरे बिना संज्ञान में पालिका के अधिकारियों द्वारा नारायण नगर में कूड़ा डंप करने पहुंच गए इसका मेरे द्वारा विरोध किया गया। इधर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को भी नारायण नगर में कूड़ा डंप करने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने मुझे बुलाया और मैं जनप्रतिनिधि होने के नाते नारायण नगर क्षेत्र की जनता की समस्या के समाधान के लिए पहुंची थी। यह मामला तूल पकड़ता गया और भाजपा के नगर अध्यक्ष नितिन कार्की भी पहुंच गए और विरोध जताया। इस दौरान नारायण नगर के समाज सेवी सचिन कुमार ने समेत क्षेत्र की महिलाएं और पुरुषों तथा चार खेत के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
