नैनीताल में 4 साल की बच्ची को पालतू कुत्ते ने लगाएं पांच दांत, पालतू कुत्ता ने बच्ची को काटने के बाद भी नहीं छोड़ा और घसीटता रहा, आखिर में पिता ने बच्ची का उतारा पजामा,



नैनीताल। नगर में आवारा कुत्ते तो काटते ही हैं अब पालतू कुत्ते भी लोगों को काट रहे हैं। इधर
मल्लीताल नैनीताल क्लब के पास एक पालतू कुत्ते ने 4 साल की बच्ची को पीछे से काट दिया। बच्ची के जांघ के पास पांच दांत लगे हुए हैं। बच्ची सहमी और डरी हुई है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल क्लब के मुख्य गेट के के पास विक्रम रावत फोन पर बात करते हुए अपनी 4 साल की बच्ची समृद्धि रावत ‘खुशी’ को लेकर नैनीताल क्लब के गेट के अंदर खड़े थे तभी बराबर से एक युवक पालतू कुत्ते को घूमाने के लिए आया और कुत्ते ने मौका देखते ही हाथ से बेल्ट छुड़ाकर बच्ची के पास पहुंचा और पीछे से बच्ची के पजामा के अंदर दांत लगाएं रखा। विक्रम रावत ने बताया कि कुत्ता इतना एग्रेसिव था कि काटने के बाद भी बच्ची को घसीटने लगा। कुत्ते को घूमा रहे युवक ने कुत्ते को पीटना शुरू किया उसके बाद भी कुत्ता ने बच्ची को नहीं छोड़ा बाद में विक्रम रावत ने बच्ची का पजामा खींच कर उतार दिया तब जाकर कुत्ता भाग खड़ा हुआ।
विक्रम रावत इस संदर्भ में जल्द ही नगर पालिका प्रशासन से मिलेंगे और कुत्ते पालने वालों के लिए सख्त नियम बनाने पर जोर देंगे।