चार वर्षीय बच्ची को पालतू कुत्ते के काटने के मामले को लेकर बच्ची के पिता ने पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन,

नैनीताल। मल्लीताल में कुछ दिन पूर्व एक पालतू कुत्ते ने पिता के सामने 4 साल की बच्ची को काट दिया था। इसी सिलसिले को लेकर बच्ची के पिता विक्रम रावत ने पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पीड़ित पिता विक्रम रावत ने पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को घटना की पूरी जानकारी दी। विक्रम रावत ने कहा कि यदि पालिका ने कुत्ते काटने के मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो वह 15 दिन के बाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाने को मजबूर होंगे।
