शिल्पकार सभा के महिला विंग की बैठक में महिलाओं के अधिकार के लिए हुई चर्चा

नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल के महिला विंग की बैठक शिल्पकार सभा के डॉ अम्बेडकर भवन तल्लीताल में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट तारा आर्या ने की । बैठक में महिलाओं ने महिला अधिकारों पर चर्चा की।

एडवोकेट तारा आर्या ने कहा की इस विंग के माध्यम से हम समाज की महिलाओं में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगे तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों को महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। महामंत्री मनीषा आर्या ने कहा है अति शीघ्र सदस्यता अभियान चलाकर महिलाओं को इस संगठन से जोड़ा जाएगा। कोषाध्यक्ष सरिता आगरकोटी ने कहा की महिलाओं को उनके अधिकार के जागरूक करना इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है, आने वाले समय में इस संगठन के माध्यम से महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। बैठक में एडवोकेट तारा आर्या, सरिता आगरकोटी, नीतू आर्या,मनीषा आर्या,सीमा आर्या,सुषमा आर्या,चंद्रकांता आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री मनीषा आर्या ने किया