नैनीताल बिशप शा इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य विल्सन नहीं रहे,

नैनीताल। तल्लीताल स्थित बिशप शा इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश विल्सन का आज रविवार रात्रि 10 बजे निधन हो गया। वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित थे। विल्सन के निधन की सूचना मिलते ही शहर के गणमान्य लोग शोक संवेदना प्रकट करने उनके निवास पर पहुंचने लगे। मालूम हो की 1995 में उन्होंने बिशप शा इंटर स्कूल में शिक्षक के रूप में जॉइनिंग किया और वर्ष 1998 से 2017 तक प्रधानाचार्य रहे। उनके कार्यकाल में स्कूल सफलता की ऊंचाई को छूता रहा। विल्सन के निधन पर स्कूल की प्रबंधक नीलम दानी, फादर आशुतोष दानी, प्रधानाचार्य वीना मैसी, जै ओ पीटर, सहित सभी शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर सोमवार को स्कूल में अवकाश रहेगा।