सेंट्रल होटल में लगी माता की चौकी में महिला भक्तों ने मां के भजनों पर खूब जमकर किया डांस,मुख्य अतिथि के रूप में चंदोला होम्योपैथिक के डायरेक्टर डॉक्टर केसी चंदोला रहे

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित माता की चौकी में रुद्रपुर से पहुंचे गायक गगन ग्रोवर की मंडली टीम ने भजन संध्या में समां बांधा । इस दौरान मां की स्तुति के बाद गायक गगन ग्रोवर ने मां शेरावाली के समक्ष सभी मां भक्तों की अरदास लगाई। उसके बाद एक से बढ़कर एक माता के भजनों को प्रस्तुत किया।









इस दौरान शिव, पार्वती और काली माता की भव्य झांकी के माध्यम से नृत्य कर भक्तजनों से खूब वाहवाही लूटी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में चंदोला होम्योपैथिक के डायरेक्टर डॉक्टर केसी चंदोला रहे। माता की चौकी में बाल व्यास कपिल देव महाराज जी पहुंचे। जहां उनका लेक सिटी वेलफेयर क्लब के पदाधिकारी ने भव्य रूप से स्वागत किया।
अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक उर्मिला चौहन ने सभी अतिथिगणों व गायक गगन ग्रोवर की टीम मंडली तथा महिला भक्त जनों के अलावा लेक सिटी वेलफेयर क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार जताया।इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री आशीष बजाज, सभासद भगवत रावत, दीप पांडे, राजकुमार गुप्ता, संतोष शाह, के के शर्मा, हिमांशु पांडे के अलावा लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, सीमा सेठ, विनीता पांडे, अमिता साह, रानी साह, डॉक्टर पल्लवी, मीनाक्षी कीर्ति, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, प्रेमा अधिकारी, कंचन जोशी, रमा भट्ट, दीपा पांडे, गीता साह, मीनू बुधलाकोटी,तनु सिंह, नीलम गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, रमा तिवारी आदि सदस्यों के अलावा सभासद गीता उप्रेती, गजाला कमाल, सपना बिष्ट, लता दफौटी, काजल आर्य, आर्ट ऑफ लिविंग की अध्यक्ष रेशमा टंडन, सुनीता वर्मा व अन्य तमाम महिला भक्त मौजूद रहे।