कैंची धाम में सुबह से ही उमड़ रहा है आस्था का जनसैलाबअभी तक हजारों लोगों ने बाबा नीब करौरी के किए दर्शन

नैनीताल। रविवार 15 जून को बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है और अभी तक हजारों से अधिक भक्तों ने बाबा नीब करौरी के दर्शन कर चुके हैं।
मंदिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद तिवारी के अनुसार आज सुबह पूजा अर्चना के बाद सुबह पौने पांच बजे से प्रसाद वितरण की व्यवस्था शुरू हो गई थी। इससे पूर्व ही मन्दिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई थी।



जिलाधिकारी वन्दना व एस एस पी प्रह्लाद नारायण मीणा जो सुबह से मेला क्षेत्र में मौजूद हैं, ने बताया कि महोत्सव के सफल संचालन की सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं । प्रशासन को शाम तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कैंची धाम पहुंचने की संभावना है । मन्दिर की सुरक्षा व मेले के सकुशल संचालन के लिये भारी पुलिस, पी ए सी, एस एस बी तैनात है।

सुबह 9 बजे के लगभग हल्की बूंदाबांदी बारिश हुई। जिससे यहां का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है और भक्तजन उत्साह व बाबा के जयकारों के साथ बाबा के दर्शन कर रहे हैं।