11 July 2025

एडी ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से पूछे प्रश्न, बच्चे किताबी ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये

0

हल्द्वानी । अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कुमाऊं मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को हल्द्वानी विकास खण्ड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

एडी ने राजकीय हाईस्कूल नवाडखेडा में प्रत्येक कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया। कक्षाओं में बच्चों से प्रश्न पूछकर शैक्षणिक स्तर को परखने का प्रयास किया । बच्चे किताबी ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। इस पर एडी ने शिक्षकों से पठन-पाठन पर कड़े मेहनत किये जाने के निर्देश दिए। इस विद्यालय में 370 बच्चे अध्ययनरत है।

अपर निदेशक ने राजकीय इन्टर कालेज दौलतपुर में भी शिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया। इस विद्यालय में 354 बच्चे अध्ययनरत हैं। इसके अलावा उनके द्वारा पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर में भी पठन-पाठन का जायजा लिया। विद्यालय व्यवस्थाओं पर प्रधानाचार्य पंकज वेलवाल की प्रशंसा की।, इस विद्यालय में 495 बच्चे पंजीकृत हैं।

एडी ने कहा पढा़ई को रुचिपूर्ण और प्रभानी बनाये। उन्होंने स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने की बात कही, निरीक्षण में वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!