मेविला कंपाउंड में गुलदार की धमक, पकड़ने के लिए लगेगा पिंजरा,भाजपा महामंत्री आशीष बजाज ने डीएफओ से की मुलाकात और बताई क्षेत्र के लोगों की पीड़ा,

नैनीताल। नगर के रिहायशी क्षेत्र मेविला कंपाउंड और माउंट रोज क्षेत्र में तीन माह से लगातार आए दिन गुलदार का आतंक मचा हुआ है। कभी किसी की छत में तो कभी सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। गुलदार से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है।
गुलदार की धमक क्षेत्र के लोगों को डरा रही है। इधर क्षेत्र के के वार्ड निवासी एवं
भाजपा नगर मंडल महामंत्री आशीष बजाज ने क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने प्रभारी वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें पिंजरा लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रभारी वन अधिकारी से मेविला कंपाउंड व माउंटरोज में पिछले तीन महीने से बाघ लोगों के घरों की छतों के ऊपर आने और क्षेत्र की सड़कों पर चहलकदमी करते दिखाई दे रहा है। जिससे लोगों में काफी दहशत है जिससे कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने प्रभारी वन अधिकारी से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है । प्रभारी वन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही क्षेत्र में पिंजरा लगा कर गुलदार पकड़ने की मांग की है।