मोहन को चौराहे स्थित नैनीताल रसोई में बारिश का घुसा पानी


नैनीताल। बारिश के कहर के चलते आज मोहन को चौराहे स्थित नैनीताल रसोई रेस्टोरेंट में लबालब पानी भरने से रेस्टोरेंट स्वामी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान रेस्टोरेंट में रखा राशन भी भीग कर खराब हो गया। नैनीताल रसोई के कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट से पानी निकाला।
