गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ने मां नंदा देवी महोत्सव मेंएक पेड़ नंदा सुनंदा के नाम पर निशुल्क बांटे प्रसाद के रूप में पौधे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एसडीएम नवाजिश खलिक

नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा एक पेड़ मां नंदा सुनंदा के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के 500 से अधिक पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक के अलावा सभासद जितेंद्र पांडे उर्फ़ जीनू पांडे, रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, मनोज मंमगई आदि तमाम लोग शामिल रहे।
