16 September 2025

राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न बिदुओं पर हुई चर्चा, 12 नवंबर को अधिवेशन की तिथि हुई घोषित, गिरीश चंद्र उप्रेती के निधन पर 2 मिनट का रखा मौन, दी श्रद्धांजलि

0

नैनीताल। राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के सत्र के दूसरे चरण में एसोसिएशन के सदस्य गिरीश चंद्र उप्रेती के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक की अध्यक्षता मंजू बिष्ट व संचालन सचिव बहादुर सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। इस दौरान ललित पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा पिछले माह में जो वृक्षारोपण किया गया है उसकी देखरेख करनी आवश्यक है। कहा कि बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में एक अतिरिक्त परीक्षण लैब की भी आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके अलावा 12 नवंबर को अधिवेशन की तिथि घोषित की गई है। बैठक में सभी लोगों ने अधिवेशन की तिथि के लिए सहमति बनाई है। इसके लिए नैनीताल बैंक, होटल एसोसिएशन, कूर्मांचल बैंक व व्यापार मंडल आदि से सहयोग मांगा जाएगा। प्रकाश लाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रे मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा था जो अब बंद हो गया है इसे पुनः चालू करवाया जाए। उन्होंने अस्पतालों, पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से व्यवस्था कराए जाने की अपनी बात रखी।


बैठक में एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने सभी सदस्यों के सामने प्रस्ताव रखा की विभिन्न घरों में मात्र बुजुर्ग दंपत्ति ही निवास करते हैं और उनके बच्चे शहरों में नौकरी में है ऐसी परिस्थितियों में यदि वे लोग बीमार हो जाते हैं तो उन्हें दवाई देने अथवा जलपान करने की व्यवस्था के लिए हमारा संगठन क्या मदद कर सकता है इस पर विचार किया जाए।
डॉ आर एन प्रजापति मैं सभा में नियमित उपस्थित ना हो पाने के लिए क्षमा याचना की। अस्पताल बैंक रेलवे स्टेशन आदि में बुजुर्ग भटकता है इस पर खेद व्यक्त किया गया। कहा कि यह तो सरकार का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए कि हमारे बुजुर्ग साथी कहीं भटकें नहीं। उन्होंने पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड पर सुविधा न मिल पाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई । अंत में उनके द्वारा अवगत कराया गया कि हमें अपने अधिकारों का प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने अधिवेशन के लिए ₹5000 सहायता प्रदान की है।
बैठक के दूसरे सत्र में एसोसिएशन के सदस्य रहे गिरीश चंद्र उप्रेती के निधन पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त किया गया और 2 मिनट का मौन रख उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, उमेश चंद जोशी, गोविंद सिंह देव कुंवर,एलएम पांडे, दीपक शाह, रेखा त्रिवेदी, त्रिलोक सिंह रौतेला, सुनील लाल साह, लक्ष्मण सिंह रावत, निर्मल कुमार पांडे, गिरीश चंद्र जोशी, शेर सिंह मेर, जगदीश सिंह बिष्ट, जेएस कठायत, डीसी जोशी, ललित मोहन पांडे, केदार सिंह राठौर,पीडी पांडे आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!