वाल्मीकि आश्रम समिति की बैठक में वाल्मीकि प्रकट दिवस को भव्य मनाने के लिए हुई चर्चा,

नैनीताल । वाल्मीकि आश्रम समिति मल्लीताल में बैठक आहूत की गई। बैठक में वाल्मीकि प्रकट दिवस को इस वर्ष और भव्य रूप से मनाए जाने के लिए चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता धर्मेश प्रसाद द्वारा की गई तथा संचालन महासचिव मनोज बेदी ने किया।


बैठक में वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पवार ने बताया कि सांसद अजय भट्ट द्वारा सांसद निधि से वाल्मीकि आश्रम को निर्माण के लिए धनराशि दी गई थी उस सांसद निधि की धनराशि से निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वाल्मीकि प्रकट दिवस को इस वर्ष और भव्य मनाए जाने के लिए सुझाव मांगे। जिसमे मनोज बेदी कहा कि समस्त वाल्मीकि समाज इस भव्य दिवस पर बड़ चढ़ कर हिस्सा लें। प्रदेश अध्यक्ष भारतीय वाल्मीकि धर्म सामाज व संरक्षक आश्रम समिति मल्लीताल नैनीताल के मनोज पवार ने अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद व महासचिव मनोज बेदी के विचारों का समर्थन किया। इस बैठक मे मंजीत सहदेव, उपसचिव
सचिन जनोटा, संगठन मंत्री
राजेश कुमार,
अजय बेदी,
यशपाल ( सोनू भगत ) व्यस्थापक
मुकेश,
अजय जोहरी मिडिया प्रभारी
व विजेंद्रे मौजूद रहे।