16 September 2025

नैनीताल में सुषमा साह की स्मृति में 14 सितंबर को होगी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कार्यक्रम की संयोजक बनी कविता त्रिपाठी

0


नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 14 सितंबर को गोवर्धन हाल में स्वर्गीय श्रीमती सुषमा शाह की स्मृति में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कविता त्रिपाठी को संयोजक नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम संयोजक कविता त्रिपाठी ने बताया प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 3 से 6 आयु वर्ग के एवं दूसरा 7 से 14 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता की थीम बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। प्रतियोगिता 10 बजे से गोवर्धन हाल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में नगर के प्रत्येक स्कूल से 10 बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में जो भी बच्चे भाग लेना चाहते हैं वह 89419 41261 में संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के प्रायोजक पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय साह ने कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष अपनी धर्मपत्नी सुषमा साह की स्मृति में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन विगत 5 वर्षों से किया जाता रहा है इस वर्ष भी उनके द्वारा यह कार्यक्रम का भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए रानी साह, रमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रे मा अधिकारी, रमा तिवारी, गीता शाह, ज्योति ढौंढियाल, दीपा पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, विनीता पांडे, मीनू बुधलाकोटी, जीवंती भट्ट, अमिता शाह, सीमा सेठ, तुसी शाह, तनप्रीत, मानसी गर्ग, भावना शाह, वंदना जोशी, डॉ पल्लवी, नीरू शाह, मधुमिता, मंजू बिष्ट आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!