निकाय चुनाव टालना चाहती थी भाजपा सरकार-प्रकाश जोशी नैनीताल में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के लिये मांगा जन समर्थन ।

नैनीताल । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी रविवार को नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में प्रचार के लिये नैनीताल पहुंचे । उन्होंने मल्लीताल कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रबंधन की समीक्षा की।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में प्रकाश जोशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार निकाय चुनाव को लेकर डरी हुई है। इसी डर के कारण उसने एक साल से भी अधिक समय तक निकाय चुनाव नहीं कराए। कहा कि राज्य में हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। खनन में मची लूट किसी से छुपी नहीं है। राज्य अपराध व सूखे नशे का गढ़ बनता जा रहा है। करीब 8 सालों से राज्य में भाजपा की सरकार है। इन वर्षों में महंगाई व बेरोजगारी से गरीब जनता त्रस्त है। लेकिन यह सरकार अनावश्यक मुद्दों से जनता का ध्यान भ्रमित कर रही है।
कहा कि कांग्रेस का विकास के प्रति स्पष्ट विजन है। लेकिन मुख्यमंत्री श्री धामी अपने भाषणों में निकाय में कांग्रेस की जीत होने पर विकास ठप करने की चेतावनी दे रहे हैं। जिसका जबाव चुनाव में जनता देगी । इस दौरान पार्टी प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, डॉ. रमेश पांडे, संजय कुमार संजू, पी के शर्मा, डी सी एस खेतवाल, डॉ. भावना भट्ट, किशन नेगी, गिरीश जोशी मक्खन, मुन्नी तिवारी, अधिवक्ता पी एस सौन, रईस अहमद, मनमोहन कनवाल, धीरज बिष्ट, भुवन बिष्ट, सचिन कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।




