लोगों की समस्या मेरी समस्या है जिसका समाधान करना मेरा है कर्तव्य -निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्माप्रचार कर समर्थकों ने मांगे संध्या के लिए वोट

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
संध्या शर्मा ने मतदान की तिथि नजदीक आते ही अपने प्रचार में अपनी जी जान लगा दी है। नैनीताल शहर में हर किसी की जुबान पर एक नाम है संध्या शर्मा ने राजभवन क्षेत्र और शेरवुड क्षेत्र के अलावा कई क्षेत्रों में घर घर जाकर प्रचार किया। इसके अलावा व्यापारियों और जनता से चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाने की अपील करते वोट मांगे । प्रचार के दौरान संजय शर्मा के साथ भारी संख्या में महिला समर्थक दिख रही है।

प्रचार में महिला समर्थक संध्या शर्मा के चुनाव चिन्ह घंटी को बजाते हुए लोगों के पास जाकर वोट मांगते नजर आ रहे हैं। साथ ही समर्थक संध्या तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है व पालिका अध्यक्ष कैसी हो संध्या शर्मा जैसी हो के नारे भी समर्थक लगाते चल रहे हैं।
मालूम हो कि संध्या शर्मा युवा, शिक्षित और एक कर्मठ अध्यक्ष पद प्रत्याशी है। इतना ही नहीं बल्कि वह समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहतीं हैं। संध्या का कहना है कि लोगों की समस्या मेरी समस्या है जिसका समाधान करना मेरा कर्तव्य है। संध्या कहती हैं कि नैनीताल शहर मेरी जन्म भूमि है इस शहर की हर व्यवस्था को दुरुस्त रखना मेरा सपना है जिसको पूरा करने की उन्होंने ठान ली है, और अब इसका समय भी आ चुका है। आने वाली 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाकर भारी मतों से संध्या शर्मा को विजय बनाएं।
संध्या शर्मा के साथ प्रचार में दर्जनों महिला समर्थक शामिल रही।




