यूकेडी अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा ने अस्वस्थ होने के बाद भी मल्लीताल बाजार में किया जनसंपर्क,मांगे वोट, लीला बोरा के जज्बे को लोग कर रहे हैं सलाम
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल उक्रांद की अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा अभी भी पैर और पसलियों में दर्द होने के कारण अस्वस्थ हैं। इसके बावजूद भी वह बाजार क्षेत्र में प्रचार के लिए जनता से वोट मांग रही है। लीला बोरा ने जनता से चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की। यूकेडी की प्रत्याशी लीला बोरा ने आज
पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण के साथ मल्लीताल बड़े बाज़ार में प्रचार किया । प्रचार के दौरान लीला बोरा ने लोगों से कहा कि बैनर झंडों की भीड़ को देख अपना कीमती वोट बेकार न करें और
क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाकर क्षेत्रीय पार्टी को और अधिक मजबूत करने का काम करें।
डॉ जंतवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हैं तथा जनता के हितों को भली भांति जानती हैं, इन्हें जिताकर शहर को राष्ट्रीय दलों के झूठे वादों से बचाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। प्रचार में समस्त यूकेडी कार्यकर्ता शामिल रहे।