12 January 2026

निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा को बुजुर्ग महिलाएं गले लगाकर दे रही है आशीर्वाद, प्रचार के दौरान दीपा मिश्रा को मिल रहा है भरपूर समर्थन

0
pine-crest

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार में तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। दीपा मिश्रा दो बार की सभासद रह चुकी है साथ ही वह मृदुभाषी, योग्य, कर्मठ, स्वच्छ छवि और ईमानदार भी है। नगर पालिका में दो बार सभासद पद पर कार्य करते हुए ना ही उन पर कोई दाग लगा था। वह पहले से ही सुलझी है और स्वच्छ छवि के साथ साथ ईमानदार रही हैं।

शिक्षिका दीपा मिश्रा को 15 वार्डों की क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। बुजुर्ग महिलाएं गले मिलकर दीपा मिश्रा को आशीर्वाद दे रही हैं। दीपा मिश्रा का चुनाव चिन्ह बाल्टी है। दीपा मिश्रा के भाई हरीश मिश्रा उर्फ हनी मिश्रा कांग्रेसी नेता रह चुके हैं। वह कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के करीबी रहे हैं। हनी मिश्रा भी अपनी बहन दीपा मिश्रा के लिए जगह-जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!