संध्या शर्मा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर ले रही हैं आशीर्वाद,निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी हैं संध्या शर्मा,समर्थक घर-घर जाकर लोगों के सामने घंटी बजा रहे हैं और अपना चुनाव चिन्ह घंटी बताकर मतदान की अपील कर रहे हैं
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के दौरान संध्या शर्मा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी मिल रहा है।
संध्या शर्मा के समर्थकों ने मतदान की तिथि नजदीक आते ही अपने प्रचार में अपनी जी जान लगा दी है। नैनीताल शहर में हर किसी की जुबान पर एक नाम है संध्या शर्मा । प्रचार के दौरान संध्या शर्मा के साथ भारी संख्या में महिला समर्थक प्रचार में जुटी हुई है।
प्रचार में महिला समर्थक संध्या शर्मा के चुनाव चिन्ह घंटी को बजाते हुए लोगों के पास जाकर वोट मांग रहे हैं।
मालूम हो कि संध्या शर्मा युवा, शिक्षित और एक कर्मठ अध्यक्ष पद प्रत्याशी है। इतना ही नहीं बल्कि वह समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहतीं हैं। संध्या का कहना है कि लोगों की समस्या मेरी समस्या है जिसका समाधान करना मेरा कर्तव्य है। संध्या कहती हैं कि नैनीताल शहर मेरी जन्म भूमि है इस शहर की हर व्यवस्था को दुरुस्त रखना मेरा सपना है जिसको पूरा करने की उन्होंने ठान ली है, और अब इसका समय भी आ चुका है। आने वाली 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाकर भारी मतों से संध्या शर्मा को विजय बनाएं।
संध्या शर्मा के साथ प्रचार में दर्जनों महिला समर्थक शामिल रही।