सूखाताल वार्ड से सभासद पद की प्रत्याशी महक बक्श ने घर घर जाकर दी दस्तक, मांगे वोटवार्ड में विकास कार्य कराने का जज्बा है महक को, मिल रहा है सभी वर्गों का समर्थन
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-20-23-49-11-013_com.miui_.gallery-edit.jpg)
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सुखताल वार्ड नंबर 7 से सभासद पद की प्रत्याशी महक बक्स अपने समर्थकों के साथ रात दिन वार्ड में प्रचार में जुट गई हैं। महक बक्श शिक्षित है और वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य कराने का जज्बा रखती है। महक बक्स प्रचार के दौरान चुनाव चिन्ह
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-19-14-53-11-560_com.whatsapp-edit-21.jpg)
वायुयान (जहाज) पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रही है। महक ने बताया कि वार्ड क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को और अधिक कराने के लिए वार्ड की जनता के साथ संवाद कर कार्य को गति दी जाएगी। मतदाताओं को बक्श ने वादा किया है कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से जगमगाएगी और जहां जरूरत होगी वहां खंभा लगाकर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। आप लोग के सहयोग से मैं जीत कर आई तो वार्ड की जनता को कोई भी जनसमस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। महक बक्श के साथ प्रचार में कई महिलाएं शामिल रही।