4 February 2025

नैनीताल में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब,रोड शो में दिखाई कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत,लोकप्रिय पूर्व विधायक संजीव आर्य ने लगाएं खेतवाल के लिए नारे

0

नैनीताल । कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नैनीताल में रोड शो कर अपनी ताकत का अहसास कराया। कांग्रेस की रैली में उमड़ा जनसैलाब से पार्टी समर्थक गदगद नजर आए । इस दौरान लोकप्रिय पूर्व विधायक संजीव आर्य ने वाहन में चढ़कर खूब जमकर तल्लीताल मल्लीताल खेतवाल खेतवाल नारेबाजी कर रोड शो में चार चांद लगा दिए।

कांग्रेस की रैली मल्लीताल रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई जो मल्लीताल बाजार होते हुए माल रोड से तल्लीताल डांठ, बाजार तक नारेबाजी करते हुए गई। रैली में कार्यकर्ताओं के शोरगुल व पार्टी प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में की गई नारेबाजी से माहौल कांग्रेस मय नजर आया ।

लोकप्रिय पूर्व विधायक संजीव आर्य भीड़ देखकर गदगद हो गए और बाजार में जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
इस रैली का नेतृत्व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पार्टी प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल, डॉ. रमेश पांडे, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, संजय कुमार आर्य, मुकेश जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, गिरीश जोशी मक्खन, मनमोहन सिंह कनवाल, हिमांशु पांडे, धीरज बिष्ट, गिरीश पपनै, गोपाल बिष्ट, दीपक कुमार भोलू, त्रिभुवन फर्त्याल, मुन्नी तिवारी, डॉ. भावना भट्ट, डॉ. सुरेश डालाकोटी, भाकपा माले नेता अधिवक्ता कैलाश जोशी, राजीव लोचन साह, राजेन्द्र व्यास, अधिवक्ता सैय्यद नदीम मून, कमलेश तिवारी, रईस अहमद, सरदार जीत सिंह आनन्द, राजेन्द्र मनराल, बंटी आर्य, नासिर अली, पवन जाटव, नितिन जाटव, राजू लाल, पीके शर्मा, राहुल पुजारी, मनोज साह, जुनैद कुरैशी, दिनेश कर्नाटक, डीसी खेतवाल, अजय शाह, वीरेंद्र बिष्ट आदि कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!