4 February 2025

यूकेडी अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा ने पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल के नेतृत्व में तल्लीताल क्षेत्र में किया जनसंपर्क,मांगे वोट,लीला बोरा की 6 वर्षीय पोती ने वाहन में बैठकर किया अपनी दादी का प्रचार

0


नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल उक्रांद की अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा अभी भी पैर और पसलियों में दर्द होने के कारण अस्वस्थ हैं। इसके बावजूद भी वह बाजार क्षेत्र में प्रचार के लिए जनता से वोट मांग रही है। प्रचार के आखिरी दिन लीला बोरा ने जनता से चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की। यूकेडी की प्रत्याशी लीला बोरा ने आज मंगलवार को

पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल, सावित्री जंतवाल, एडवोकेट प्रकाश पांडे, वीरेंद्र बिष्ट तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ तल्लीताल बाज़ार में प्रचार किया । प्रचार के दौरान लीला बोरा ने लोगों से कहा कि बैनर झंडों की भीड़ को देख अपना कीमती वोट बेकार न करें और
क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाकर क्षेत्रीय पार्टी को और अधिक मजबूत करने का काम करें।
डॉ जंतवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हैं तथा जनता के हितों को भली भांति जानती हैं, इन्हें जिताकर शहर को राष्ट्रीय दलों के झूठे वादों से बचाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!