12 March 2025

नैनीताल बैंक की लामाचौड़ और रानीबाग शाखा के नए परिसर का हुआ भव्य उद्घाटन,नैनीताल बैंक की 173वीं एवं उत्तराखंड में बैंक की 101वीं शाखाएं खुली

0

नैनीताल। नैनीताल बैंक की नवीन शाखा लामाचौड़ एवं रानीबाग शाखा के नए परिसर का उदघाटन, बैंक के प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन द्वारा हल्द्वानी स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया। निखिल मोहन ने इस अवसर पर फीता काटकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए निखिल मोहन ने बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है।
बैंक के अध्यक्ष निखिल मोहन ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंक के संचालक मंडल तथा बैंक ऑफ़ बडौ़दा के प्रबंध तंत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में बैंक ने अपना नया आयाम एवं मील का पत्थर स्थापित किया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक संजय लाल शाह ने बताया कि आज बैंक की 173 वीं शाखा का उद्घाटन है तथा यह हल्द्वानी रीजन की 70वीं शाखा है। वर्ष 1922 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी एवं अन्य साथियों द्वारा नैनीताल बैंक की स्थापना किसानों, छोटे व्यापारियों एवं सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के आम-जनमानस तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने की सोच के साथ की गई थी, उनकी इसी विरासत को आज भी नैनीताल बैंक आगे बढ़ा रहा है।
बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ० दीपक पंत ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जा रही समस्त सुविधाओं की जानकारी दी तथा देश-प्रदेश की प्रगति एवं भारत सरकार के 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना के क्रियान्वयन में नैनीताल बैंक की भूमिका सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर आशीष भट्ट (क्षेत्रीय उपप्रबंधक), प्रदीप सिन्हा (परिसर विभाग-प्रमुख), लामाचौड़ शाखा प्रबंधक राजेश जोशी, एवं रानीबाग शाखा प्रबंधक विवेक शर्मा, अंजलि वत्स, संजय सिंह किरौला, दिलीप किरौला, प्रवीन्द्र रौतेला, ग्राम प्रधान सतवंत सिंह, दीप चंद्रा, के सी तिवारी, बी एम मेहता, डी के कांडपाल सहित अनेक ग्राहक,बैंक के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!