तल्लीताल बाजार की पूर्व सभासद समाजसेवी प्रेमा अधिकारी ने वार्ड की जनता का जताया आभार,

नैनीताल। पूर्व सभासद एवं समाजसेवी प्रेमाधिकारी ने वार्ड 15 तल्लीताल बाजार की समस्त सम्मानित जनता को साधुवाद और धन्यवाद किया है। पूर्व सभासद प्रेमा ने कहा कि लोगों ने पिछले 5 वर्षो में अपना पूरा सहयोग और आशीर्वाद मुझे दिया। मैं हृदय की गहराईयों से आपका धन्यवाद करती हूं तथा मेरे द्वारा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने में देरी हुई हो या मेरे द्वारा कोई कार्य पूर्ण ना किया गया हो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं।

मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है नव निर्वाचित पदाधिकारी क्षेत्र की समस्याओं और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगीं । और
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश भी है कि भविष्य में आपका सहयोग व आशीर्वाद और प्यार मुझे मिलेगा मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूंगी । साथ ही वार्ड की जनता
अपना आशीर्वाद और प्यार सदैव बनाये रखियेगा। प्रेमा अधिकारी ने
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी है।
बता दें कि पूर्व सभासद प्रेमा अधिकारी समाजसेवी भी है। वह सभी समाज के लोगों के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं । प्रेमा अधिकारी ने अपने कार्यकाल में वार्ड में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए। तल्लीताल रैमजे रोड का सौंदर्यीकरण करवाया गया। पूर्व सभासद प्रेमा अधिकारी ने डीएम व लोनिवि अधिकारियों के सहयोग से वार्ड क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कराने पर आभार जताया है।