18 March 2025

नैनीताल में पंत पार्क में फड़ कारोबारियों को स्थानांतरित कराने पहुंची टीम को करना पड़ा विरोध का सामना, फड़ कारोबारियों की महिला पुलिसकर्मियों से हुई धक्का मुक्की, जेसीबी चली

0

नैनीताल। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में फड़ कारोबारी को स्थानांतरित कराने पहुंची संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में पालिका टीम को फड़ कारोबारियों से विरोध का सामना करना पड़ा। पंत पार्क में फड़ कारोबारियों के सामान को उठाने पहुंचें पालिका के कर्मचारियों को महिला कारोबारियों ने रोक दिया। इसके बाद पालिका की टीम के साथ पुलिस बल में महिला पुलिस कर्मियों ने विरोध कर रही फड़ कारोबारी महिलाओं की एक न सुनी और वहां से सामानों को हटाया गया।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों से फड़ कारोबारी महिलाओं की खूब जमकर धक्का मुक्की हुई। फड़ कारोबारी का संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल से एक ही कहना था कि उच्च न्यायालय ने फड़ कारोबारियों को सर्दी में शाम 4 बजे से 6 बजे तक और गर्मियों में शाम 5 बजे से 7 बजे तक लगाने की अनुमति दे रखी है हमें क्यों हटा रहे हैं। इसी को लेकर फड कारोबारी अड़े हुए थेl इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल और फड़ कारोबारीयो के बीच काफी देर तक बहस भी हुई। बाद में सौंदर्यकरण कार्य में हो रही रुकावट के चलते प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया।
बता दें पंत पार्क से लेकर मां नैना देवी मंदिर तक मानस खंड के तहत इस मार्ग में सौंदर्यकरण का कार्य कछुआ चाल से चल रहा है। फड़ लगने से कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिससे कार्य भी तेजी से नहीं हो पा रहा है। प्रांतीय खंड द्वारा प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई तो टीम ने पहुंच कर पंत पार्क से गेट बंद कर सभी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद करवा दी है। सभी लोगों को गुरुद्वारा, तिब्बती मार्केट, भोटिया मार्केट,चाट मार्केट और मां नैना देवी मंदिर जाने के लिए पंत पार्क से डायवर्ट किया गया है। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने फड़ कारोबारी से कहा कि वह अपने दस्तावेजों को लेकर नगर पालिका में सत्यापन करवा लें अभी तक कुल 48 फड़ कारोबारियों ने सत्यापन कराए हैं । लगभग 60 से अधिक लोगों ने अपने दस्तावेज दें रखे हैं जिनमें कुछ दस्तावेजों में कमियां आने की वजह से सत्यापित नहीं हुए हैं। उन्होंने सभी फड़ कारोबारियों से सत्यापन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!