18 March 2025

नैनीताल में जी बी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एंवरमेन्ट कोसी कटार मल अल्मोड़ा द्वारा देहरादून से आई टीम ने जल के बारे में विस्तार से दी जानकारी

0

नैनीताल। नैनीताल नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मैदान में नगर पालिका सभासद जितेंद्र कुमार पांडे के सहयोग से यूपीईइस जो कि जी बी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एंवरमेन्ट कोशी कटार मल अल्मोड़ा द्वारा देहरादून से आई टीम ने जल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

इस मौके पर डॉ मधुवेन शर्मा ने कहा वह जनपद नैनीताल के तमाम झरनों, नदी, तालाब व श्रोत के पानी की जाँच करने आई हैं। उन्होंने कहा पानी पीने योग्य कौन कौन सा है। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों की आर्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसमें पानी को किस तरह संचय किया जा सके। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर कुमाऊं विश्वविधालय प्रो ललित तिवारी ने कहा सेफ वाटर सेफ हेल्थ जीवन का आदर्श व्याख्य है ।उन्होंने बच्चों से कई सवाल किये। प्रो. तिवारी ने कहा पानी की बचत करना हम सब का दायित्व बनता है। अगर पानी की बचत नही होगी तो तमाम परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जल ही जीवन है। एक दिन में कम से कम दो लीटर पानी पीना चाहिए। जल हमारी मूलभूत आवश्यकता है
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए जल जीवन पर पेंटिंग के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए ।
इस मौके पर नगर पालिका सभासद रमेश प्रसाद, दिनेश जोशी, हरीश पाठक, गौरव जोशी, इंद्र सिंह रावत, कैलाश जोशी, नारायण कार्की, बिजेंद्र सिंह बिजी, बच्ची भाई,कृष्णा गोस्वामी, हर्षित जोशी संचालन गणेश लोहनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!