श्रद्धालुओं के लिए मामूली किराए पर कुंभ में करें स्नाननैनीताल से प्रयागराज कुंभ के लिए दो बसें हुई फुल, तीसरी बस में 14 सीटें बची है शेष7 तारीख कल को नैनीताल से रवाना होगी बसें
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-05-22-45-14-974_com.google.android.googlequicksearchbox-edit-1.jpg)
नैनीताल। नैनीताल से कुंभ जाने के लिए एक सुनहरा मौका सस्ते दामों पर स्नान करने ले जाया जा रहा है जिस किसी को भी प्रयागराज कुंभ जाना हो वह समय से पहले अपनी सीट बुक करा सकता है। नैनीताल कि समाजसेवी रमा भट्ट ने नैनीताल से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए 28 सीटर 2 बसे फुल हो गई हैं। तीसरी बस में 14 सीटें शेष बची हैं। जिस किसी को प्रयागराज जाना है वह तुरंत दिए गए नंबर कांटेक्ट कर अपनी सीट बुक करा सकता हैं। उन्होंने बताया कि यह बसें 7 फरवरी को एक साथ नैनीताल से तय समय अनुसार प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना होगी।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-06-07-56-34-059_com.whatsapp-edit-3-687x1024.jpg)
इस बस में₹2200 आना-जाना प्रति व्यक्ति चार्ज किया जाएगा। रास्ते में चाय पानी इसी खर्चे में दी जाएगी। प्रयागराज कुंभ जाने के लिए अपनी सीट दिए गए मोबाइल नंबर 63982 08606
पर बुक करा सकते हैं।