12 March 2025

डॉ. सरस्वतीखेतवाल ने ली नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ , वार्ड के 14 सभासदों ने भी ली शपथकांग्रेस नेता राजू लाल व रोहित केसले ने पालिका अध्यक्ष व सभी सभासदों का किया भव्य स्वागत

0


नैनीताल। नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डी एस ए मैदान में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल ने शपथ दिलाई। जबकि नवनिर्वाचित 14 सभासदों को पालिकाध्यक्ष ने शपथ दिलाई। आज अपर मालरोड वार्ड के सभासद पूरन बिष्ट पारिवारिक धार्मिक आयोजन के कारण शपथ नहीं ले सके ।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

नवनिर्वाचित आज शपथ लेने वाले सभासदों में वार्ड न. एक स्टॉफ हॉउस रमेश प्रसाद, वार्ड नंबर दो शेर का डांडा अंकित चंद्रा, वार्ड नंबर तीन राज भवन काजल आर्या, चार नंबर वार्ड हरिनगर शीतल कटियार, पांच नंबर स्नोव्यू वार्ड जितेंद्र कुमार पाण्डे, छह नंबर वार्ड नारायण नगर से भगवत सिंह रावत, वार्ड संख्या सात सूखाताल गजाला कमाल, वार्ड संख्या आठ अयारपाटा वार्ड मनोज साह जगाती, वार्ड संख्या दस नैनीताल क्लब सपना बिष्ट, वार्ड संख्या 11 कृष्णापुर से सुरेद्र कुमार, वार्ड नंबर 12 सैनिक स्कूल से लता दफौटी, वार्ड संख्या 13 आवागढ़ से राकेश पवार, वार्ड संख्या 14 मल्लीताल बाजार से मुकेश जोशी मंटू, वार्ड संख्या 15 तल्लीताल बाजार से गीता उप्रेती शामिल रहे ।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विभिन्न संगठनों ने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल एवं समस्त सभासदों का भव्य स्वागत किया। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता राजू लाल एवं रोहित केसले ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल को फूलों की बड़ी माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया। उन्होंने सभी निर्वाचित सभासदों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार पवार एवं मनोज बेदी ने पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल और सभी सभासदों का स्वागत किया।

शपथ ग्रहण समारोह में होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय कुमार संजू,
पद्मश्री अनूप साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, ई.डी सी एस खेतवाल, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नदीम मून, गोपाल सिंह बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल, एडवोकेट कमलेश तिवारी, हिमांशु पांडे, दीपक रुवाली, जेके शर्मा, दीपक कुमार भोलू, किशन नेगी, घनश्याम लाल साह, पी के शर्मा, रईस भाई, डी एन भट्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, नरेंद्र कुमार, दीपक गुरुरानी, मुन्नी तिवारी, जीत सिंह आनंद, डीएसए महासचिव अनिल गाड़िया, धीरज बिष्ट, कुंदन बिष्ट, नाजिम बक्श, गिरीश जोशी मक्खन, दिनेश उपाध्याय, चम्पा उपाध्याय, गीता साह, दिनेश कटियार, धीरज कटियार, मनोज पवार, मनोज बेदी, सचिन कुमार, दीपक टम्टा, राजू लाल, रोहित केसले समेत ईओ दीपक गोस्वामी, विनोद जीना, पालिका कर्मचारी पी एस बोरा, हिमांशु चंद्रा, मोहन चिलवाल, दीप राज, अमन राजन, हरीश मेलकानी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!