शपथ ग्रहण समारोह के बाद पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने ली पहली बोर्ड की बैठक,खेतवाल बोली ईओ से तेज तर्रार बनना होगा, ईमानदारी से करें काम सभी सभासद और कर्मचारी,

नैनीताल । शपथ ग्रहण समारोह के बाद शुक्रवार को नव निर्वाचित पालिका बोर्ड की पहली बैठक भी हुई। जिसमें पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने पालिका को एक परिवार की भांति चलाने की अपील की। इस दौरान सभी सभासदों का एक दूसरे से परिचय हुआ । पालिकाध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने शपथ समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नैनीताल की बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए एक विशेष तैयारी की जाएगी। पालिका कर्मचारियों का वेतन व अन्य समस्या पूर्ण की जाएगी। इसके अलावा शहर में होने वाले विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। कहा कि नैनीताल पालिका क्षेत्र में शौचालय, सीसीटीवी, विश्राम स्थल, सफाई व्यवस्था समेत स्ट्रीट लाइट अन्य मुद्दों पर कार्य किया जाएगा।




इस दौरान नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने अपने कक्ष में सभी सभासदों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि मैं ईमानदार हूं ईमानदारी से पालिका को आप सभी सभासदों से कंधे से कंधा मिलाकर चलाऊंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी मेरी छवि को धूमिल करेगा तो मैं पालिका पद भी छोड़ दूंगी इसलिए ईमानदारी से सभी सभासद व कर्मचारी काम करेंगे। अध्यक्ष
डॉ सरस्वती खेतवाल ने ईओ को तेजतर्रार बनने को कहा उन्होंने कहा कि मैं तेज तर्रार काम करती हूं पालिका दफ्तर में काम के प्रति तेज तर्रार रहना पड़ेगा।